scorecardresearch
 
Advertisement

हर्ष लिंबाचिया

हर्ष लिंबाचिया

हर्ष लिंबाचिया

हर्ष लिंबाचिया, टेलीविजन होस्ट

हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) एक भारतीय पटकथा लेखक, टेलीविजन निर्माता और टेलीविजन होस्ट हैं (Indian screenwriter, television producer and television host). उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी नाइट्स लाइव शो लिखे हैं. लिंबाचिया ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के लिए डायलॉग्स और फिल्म मलंग के टाइटल-ट्रैक के बोल भी लिखे हैं. उन्होंने खतरा खतरा खतरा और हम तुम और क्वारंटाइन शो का निर्माण करने के अलावा इसकी मेजबानी भी की है. उन्होंने अपनी पत्नी भारती सिंह के साथ शो इंडियाज बेस्ट डांसर की मेजबानी की (Television career).

हर्ष ने 3 दिसंबर 2017 को कॉमेडियन भारती सिंह से शादी की (Haarsh Limbachiyaa’s wife Bharti Singh). उसी वर्ष, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी - H3 प्रोडक्शंस की स्थापना की.

22 नवंबर 2020 को, ड्रग रोधी एजेंसी NCB ने तलाशी के बाद हर्ष लिंबाचिया और उनकी पत्नी भारती सिंह को गिरफ्तार किया, जिसमें 86.5 ग्राम गांजा पाया गया और जब्त किया गया था. बाद में NCB ने उनसे 15 घंटे की पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था (NCB arrested Haarsh Limbachiyaa and his wife Bharti Singh). 23 नवंबर 2020 को 2 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी.
 

और पढ़ें

हर्ष लिंबाचिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement