हैलाकांडी जिले में शनिवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान ब्रजगोपाल दास (62), गोपा दास (55), रोमेंद्र नारायण दास (68) और अजीत देवनाथ (34) के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छात्रा जब स्कूल जा रही थी तब उसका चार युवकों ने अपहरण कर लिया था और उसका गैंगरेप किया. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.