scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

हमीरपुर

हमीरपुर (Hamirpur) भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय यहीं है. हमीरपुर जिला चित्रकूट मंडल में आता है. इस जिले का क्षेत्रफल 4,021 वर्ग किलोमीटर है (Hamirpur Geographical Area).

हमीरपुर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Hamirpur constituency) और पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Hamirpur Assembly constituency).

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर की जनसंख्या (Population) 11 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 275 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 861 है. हमीरपुर की 68.77 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 79.76 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 55.95 फीसदी है (Literacy).

यह जिला यमुना और बेतवा नदियों के संगम पर बसा है. जिले में 4 तहसीलें, हमीरपुर, मौदहा, राठ और सरीला हैं. 

यहां दर्शनीय स्थलों में सिंह महेश्वरी मंदिर प्रमुख है. माना जाता है कि यह मंदिर गुप्त काल के समय का बना हुआ है. यमुना और बेतवा संगम तट के समीप होने के कारण इसे संगमेश्वर मन्दिर भी कहते हैं. 1964 में परमेश्वरी दयाल पुकार ने मेहर मंदिर बनवाया था. परमेश्वरी अवतार मेहर बाबा के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए इस मंदिर में अवतार मेहर बाबा की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. हर साल यहां 18 और 19 नवम्बर को विश्व प्रेम मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से बाबा के भक्त शामिल होते हैं (Hamirpur History).


 

और पढ़ें

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश न्यूज़

Advertisement
Advertisement