scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर

हमीरपुर (Hamirpur) हिमाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है (District of Himachal Pradesh). जिले का मुख्यालय हमीरपुर शहर में है. इसका क्षेत्रफल 1,118 वर्ग किलोमीटर है (Hamirpur Area) और यह हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा जिला है. 2011 की जनगणना के अनुसार हमीरपुर जिले की जनसंख्या 454,768 है (Hamirpur Population).

जिला पूर्व में मंडी के पड़ोसी जिलों, दक्षिण में बिलासपुर, पश्चिम में ऊना और उत्तर में कांगड़ा के साथ सीमा साझा करता है (Hamirpur Location). ब्यास नदी हमीरपुर को कांगड़ा से अलग करती है और हमीरपुर जिले के दोनों ओर से सटे सतलुज तक बहने वाली दो सहायक नदियों, मान खड़ और कुनाह खड्ड की मूल नदी है (Hamirpur Rivers). 

हमीरपुर जिले में काफी मात्रा में देवदार के जंगल हैं और यह शिवालिक पर्वतमाला से भी घिरा हुआ है. हमीरपुर में आम के पेड़ भी बड़ी संख्या में है (Hamirpur Forest).
 
इस जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं- बरसर, हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन और भोरंज. ये सभी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं (Hamirpur Constituencies). यहां पहाड़ी, हिंदी और कांगड़ी भाषा बोली जाती है (Hamirpur Languages).


हमीरपुर में सेना की भर्ती बड़ी संख्या में होती है, जो डोगरा रेजिमेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट, ग्रेनेडियर्स, राजपूत रेजिमेंट, हॉडसन हॉर्स और सिंधे हॉर्स का निर्माण करती हैं. हजारों स्थानीय लोग भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और अर्धसैनिक बलों में भी काम करते हैं. भारतीय सेना हर साल हमीरपुर सेना भर्ती कार्यालय के तहत एक ओपन सेना रैली आयोजित करती है, जहां हजारों युवा भारतीय सेना में शामिल होने का प्रयास करते हैं (Hamirpur HP, Army Regiment).
 

और पढ़ें

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Advertisement
Advertisement