scorecardresearch
 
Advertisement

हानिया आमिर

हानिया आमिर

हानिया आमिर

Pakistani Actress

हनिया आमिर(Hania Aamir) एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जो फिल्मों के साथ-साथ उर्दू टीवी सीरीज में भी अभिनय करती हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कॉमेडी फिल्म जनान (2016) से की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए लक्स स्टाइल अवॉर्ड में नामांकन मिला. इसके बाद उन्होंने सीरीज तितली (2017) की भूमिका के साथ टेलीविजन में शुरुआत की.

बाद में उन्होंने कॉमेडी ड्रामा ना मालूम अफराद 2 (2017) और परवाज है जुनून (2018) में अभिनय करके लोकप्रियता हासिल की, दोनों सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थीं. आमिर को 2022 में एआरवाई डिजिटल के मेलोड्रामा मेरे हमसफर से व्यापक पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेत्री के नामांकन के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड दिया गया.

हानिया आमिर का जन्म 12 फरवरी 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां एक हिंदकोवन हैं (Hania Aamir Family).

और पढ़ें

हानिया आमिर न्यूज़

Advertisement
Advertisement