scorecardresearch
 
Advertisement

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती एक हिंदू धार्मिक त्योहार है जो भगवान हनुमान के जन्म दिवस पर मनाई जाती है. यह पूरे भारत के साथ ही नेपाल में भी बेहद पूजनीय हैं. यह त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में तिथि के अनुसार मनाया जाता है (Hanuman Jayanti). 

भारत के अधिकांश राज्यों में यह त्योहार आमतौर पर चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, वहीं कर्नाटक में  हनुमान जन्मोत्सव मार्गशीर्ष महीने के दौरान शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाता है. 

भगवान हनुमान को बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने और सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता वाले देवता के रूप में पूजा जाता है. इस शुभ दिन पर श्रद्धालु भगवान हनुमान से सुरक्षा और आशीर्वाद मांगते हैं (Worship on Hanuman Jayanti).

हनुमान जी का जन्म अंजनेरी पर्वत पर हुआ था. उनकी माता अंजना एक अप्सरा थीं जो एक श्राप के कारण पृथ्वी पर पैदा हुई थीं. पुत्र को जन्म देने पर उन्हें इस श्राप से मुक्ति मिली. वाल्मीकि रामायण में कहा गया है कि उनके पिता केसरी बृहस्पति के पुत्र थे. वे सुमेरु नामक स्थान के राजा थे. अंजना ने संतान प्राप्ति के लिए रुद्र से 12 वर्षों तक गहन प्रार्थना की. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर रुद्र ने उन्हें हनुमान के रूप में पुत्र प्रदान किया (Birth of God Hanuman). एक अन्य व्याख्या में हनुमान स्वयं रुद्र के अवतार या प्रतिबिंब हैं. हनुमान को अक्सर देवता वायु यानी पवन देवता का पुत्र कहा जाता है. सनातन धर्म के अनुसार सूर्य देव को हनुमान जी का गुरु माना जाता है.
 

और पढ़ें

हनुमान जयंती न्यूज़

Advertisement
Advertisement