scorecardresearch
 
Advertisement

हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर महादेव

हर हर महादेव (Har Har Mahadev, Film) एक मराठी भाषा की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक और लेखक अभिजीत देशपांडे हैं (Har Har Mahadev Director and Writer). फिल्म का निर्माण श्री गणेश मार्केटिंग एंड फिल्म्स और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले सुनील फड़तारे ने किया है (Har Har Mahadev Production). इसमें सुबोध भावे ने छत्रपति शिवाजी महाराज का और शरद केलकर ने बाजी प्रभु देशपांडे का किरदार निभाया है (Har Har Mahadev Star). अमृता खानविलकर, निशिगंधा वाड, सयाली संजीव, हरदीक जोशी, मिलिंद शिंदे, किशोर कदम, नीतीश चव्हाण और अशोक शिंदे ने महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाई हैं (Har Har Mahadev Star Cast). फिल्म को 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया गया था (Har Har Mahadev Release Date).

फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के एक सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे की प्रेरक कहानी के बारे में है, जिन्होंने अपनी 300 सैनिकों की सेना के साथ 12,000 बीजापुरी सैनिकों के साथ लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म एक वास्तविक युद्ध की प्रेरक कहानी के बारे में है जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे के नेतृत्व में लड़ी गई युद्ध को दिखाया गया है (Har Har Mahadev Story).

फिल्म में सिनेमेटोग्राफी त्रिभुवन बाबू सदानेनी ने दिया है और इसके एडिटींग किया है क्षितिजा खंडगले ने. हर हर महादेव फिल्म में संगीत हितेश मोदकी ने दिया है (Har Har Mahadev Music).

और पढ़ें

हर हर महादेव न्यूज़

Advertisement
Advertisement