scorecardresearch
 
Advertisement

हरक सिंह रावत

हरक सिंह रावत

हरक सिंह रावत

हरक सिंह रावत, राजनेता 

डॉ. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) एक भारतीय राजनेता और उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य हैं (MLA Uttarakhand Legislative Assembly). वह 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा के लिए चुने गए और वन और पर्यावरण, कौशल विकास, श्रम, रोजगार मंत्री बने (Harak Singh Rawat Ministry). जनवरी 2022 में भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया (Suspended from BJP). वह वर्ष 1991 में पौड़ी से विधानसभा चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश राज्य के सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे (Youngest Minister of Uttar Pradesh). रावत 2014 के भारतीय आम चुनाव में गढ़वाल से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार थे.

रावत का जन्म 15 दिसंबर 1960 को उत्तराखंड के श्रीनगर में हुआ था (Harak Singh Rawat Age). उन्होंने 1984 में कला में स्नातकोत्तर किया और 1996 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से सैन्य विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त की (Harak Singh Rawat Education).

हरक सिंह रावत 2017 में कोटद्वार से उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए. इससे पहले, 2012 में वह रुद्रप्रयाग से उत्तराखंड विधानसभा के लिए चुने गए. रावत को 2007 में उत्तराखंड विधानसभा के विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया. वह 2007 में लैंसडाउन से उत्तराखंड विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. हरक सिंह 2002 में लैंसडाउन निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद राजस्व, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन और पुनर्वास कैबिनेट मंत्री बने. 2002 में, लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. वह 1997 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के रूप में नियुक्त हुए. 1993 में पौड़ी विधानसभा से एमएलए के रूप में फिर से चुने गए. हरक सिंह रावत 1991 में पौड़ी से विधानसभा चुनाव जीते और उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के पर्यटन मंत्री बने (Harak Singh Rawat Political Career).
 

और पढ़ें
Follow हरक सिंह रावत on:

हरक सिंह रावत न्यूज़

Advertisement
Advertisement