scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी

हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी

हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी

हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी

हरभजन सिंह, राजनेता

हरभजन सिंह (ई.टी.ओ.) (Harbhajan Singh) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और जंडियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र (Jandiala Constituency) से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार चुने गए (Harbhajan Singh, AAP Candidate).

2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में हरभजन सिंह ने जंडियाला विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की और मुख्य मंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann, CM Punjab) की सरकार में बिजली मंत्री पद के लिए 19 मार्च 2022 को शपथ ग्रहण किया (Harbhajan Singh ETO, Minister of Power).

10 मार्च को आए नतीजों में हरभजन सिंह को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 59,724 वोट मिले (Harbhajan Singh Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 59,301 (Harbhajan Singh EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 423 थी (Harbhajan Singh Postal Vote). उन्हें 46.41 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Harbhajan Singh Vote Percent). 

हरभजन सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला (Sukhwinder Singh Danny Bandala) को 25,383 वोटों के अंतर से हराया और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के उम्मीदवार सतिंदरजीत सिंह छज्जलवडी (Sinderjit Singh Chhajjalwaddi) 33,422 वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की (Harbhajan Singh won 2022 Punjab Legislative Assembly Election). 

हरभजन सिंह पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद, वह 2012 में एक आबकारी और कराधान अधिकारी बन गए, लेकिन उन्होंने 2017 में ईटीओ के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और उसी साल पंजाब के जंडियाला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा. उन्होंने 2017 में 33,912 वोट हासिल किए और सबसे अधिक वोट पाने वालों में से थे (Harbhajan Singh Career). 

और पढ़ें

हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी न्यूज़

Advertisement
Advertisement