scorecardresearch
 
Advertisement

हरदा

हरदा

हरदा

हरदा

हरदा (Harda) भारतीय राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक जिला है. यह जिले का एक कस्बा और एक नगर पालिका भी है. साथ ही प्रशासनिक मुख्यालय है (Harda Administrative Headquarter). हरदा और बैतूल शहर (Baitul) 125 किमी दूरी पर स्थित हैं. इस जिले का क्षेत्रफल 3,334 वर्ग किलोमीटर है (Harda Area). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक हरदा की जनसंख्या (Harda Population) 5.70 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 171 लोग रहते हैं (Harda Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 928 है. इसकी 72.50 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 81.14 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 63.27 फीसदी है (Harda literacy).

हंडिया (Handia), जिला मुख्यालय से लगभग 21 किमी उत्तर में हरदा का एक अति प्राचीन स्थान है. मान्यता है कि हंडिया नर्मदा नदी (Narmada River) के मध्य बिंदु पर स्थित है और नर्मदा में यात्रा करने वाले भक्त यहीं से अपनी तीर्थ यात्रा शुरू करते हैं (Harda Tourism).

मुगल काल (Mughal Era) में हरदा हंडिया सरकार में एक महल था. 1742 में, पेशवा बालाजी बाजी राव के नेतृत्व में मराठों ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और हंडिया सरकार के मुस्लिम गवर्नर को विस्थापित कर दिया. इसके बाद, हरदा ने हंडिया को क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण शहर के रूप में बदल दिया, क्योंकि स्थानीय मराठा प्रमुख हरदा में रहते थे. हरदा सिंधिया के प्रदेशों का हिस्सा था. 1801 में, यशवंतराव होल्कर ने हरदा को बर्खास्त कर दिया. बाद में, हरदा को पिंडारियों और कोरकू आदिवासियों के हमलों का भी सामना करना पड़ा (Harda History).

हरदा के दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्रों में 'गोंड' (Gond) और 'कोरकू (Korku)' आदिवासी रहते थें. हरदा का दक्षिण क्षेत्र 'मकदे' शासन के अधीन था और 'गोंड' राजा शासक था. हरदा का 'बिछोला' गांव मुगल साम्राज्य में विकसित 'राजस्व' केंद्र था. वह क्षेत्र जिसे 'गोंडवाना' कहा जाता था. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात इन राज्यों की संस्कृति से प्रभावित रहे हैं (Harda Tribes).
 

और पढ़ें

हरदा न्यूज़

Advertisement
Advertisement