scorecardresearch
 
Advertisement

हरिद्वार

हरिद्वार

हरिद्वार

हरिद्वार

हरिद्वार (Haridwar) भारत के राज्य उत्तराखंड  का एक जिला है. यह जिला गढ़वाल मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 2,360 वर्ग किलोमीटर है (Haridwar Geographical Area).

हरिद्वार जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) और 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Haridwar Assembly Constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार की जनसंख्या (Population) लगभग 19 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 801 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 880 है. इसकी 73.43 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 81.04 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 64.79 फीसदी है (Haridwar literacy).

हरिद्वार हिंदुओं के लिए प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है. चार धाम यानी बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने के लिए हरिद्वार से ही रास्ते निकलते हैं. यह चारों धाम का एक केन्द्र बिंदु है. हरिद्वार का अर्थ हरि यानी ईश्वर का द्वार होता है. मैदानी क्षेत्र में सबसे पहले गंगा नदी हरिद्वार में प्रवेश करती हैं इसलिए हरिद्वार को गंगाद्वार भी कहा जाता है (Ganges River). 
हरिद्वार उन चार स्थानों में से एक है, जहां हर छह साल बाद अर्ध कुंभ और हर बारह साल बाद कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. इस विशेष दिन पर ब्रहमकुंड में किया गया स्नान बहुत शुभ माना गया है (Haridwar Kumbh Mela).

यह जिला आयुर्वेदिक दवाओं और हर्बल उपचारों के लिए भी प्रसिद्ध है साथ ही गुरुकुल विद्यालय, प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए भी एक आकर्षण का केन्द्र है.

हरिद्वार जिले में स्थित मशहूर पर्यटक स्थलों में हर की पौड़ा, चंडी देवी मंदीर, मनसा देवी मंदीर और राजाजी राष्ट्रीय पार्क खास हैं (Haridwar Tourism).


 

और पढ़ें

हरिद्वार न्यूज़

Advertisement
Advertisement