हरियाली तीज-(Hariyali Teej) सुहागिन महिलोओं के लिए खास त्योहार है. इस दिन महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाकर सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और पार्वती की आराधना करती हैं. हरियाली तीज सावन (Sawan) में मनाया जाने वाला त्योहार है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया को यह उत्सव मनाया जाता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज (Kajli Teej) के नाम से जाता है. इस साल यह 7 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा (Hariyali Teej 2024).
हरियाली तीज को कुमारी कन्याओं से लेकर विवाहित महिलाएं किसी खास जगह एकत्र होकर इस त्योहार को मनाती हैं. सावन में मनाया जाने वाला इस त्योहार के दिन सुहागन स्त्रियां हरे रंग का श्रृंगार करती हैं. इस व्रत में सास और बड़े, नई दुल्हन को वस्त्र, हरी चूड़ियां, श्रृंगार का सामान और मिठाइयां भेंट करती हैं. जिसका उद्देश्य होता है दुल्हन का श्रृंगार और सुहाग हमेशा बना रहे और वंश की वृद्धि हो.
इस त्योहार में पेड़ों पर झूले डाले जाते हैं, जिस पर महिलाएं और लड़कियां एक दूसरे को झुलाती हैं, संगीत और भजन का आनंद लेती है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन माता पार्वती कठिन साधना के बाद भगवान् शिव से मिली थीं. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए 108वीं जन्म लेने के बाद, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष को भगवान शिव उनको पति रूप मिले. तभी से इस व्रत की शुरुआत हुई (Story Hariyali Teej).
माना जाता है कि स्त्रियों को इस व्रत से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और लंबे समय तक पति के साथ वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होता है.
यदि वैवाहिक जीवन में परेशानी रहती हो तो आज ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं इसका उपाय. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें, भगवान शिव को बेलपत्र और भस्म अर्पित करें, माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री और चुनरी अर्पित करें, सफेद मिठाई, फल और नारियल अर्पित रें, भगवान शिव की आरती करें, वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर करने की प्रार्थना करें. देखें VIDEO
August 2024 Vrat Tyohar List: अगस्त के इस महीने में कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. इस महीने में हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन के अलावा कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कई प्रमुख त्योहार भी आने वाले हैं. साथ ही इस महीने में कुछ गोचर भी होने वाले हैं.
Hariyali Teej 2024: इस साल हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त दिन को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी उपासना की जाती है.
Hariyali Teej 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शु्क्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य प्राप्ति के लिए तीज मनाते हैं. इसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला व्रत माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की आरोग्यता और सुखी जीवन के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी.
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन उपवास रखना लाभकारी होता है. साथ ही इस दिन महिलाओं को श्रृंगार जरूर करना चाहिए. इस दिन मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें. इसके बाद किसी सुहागन स्त्री को उस श्रृंगार की सामग्री को उपहार में दे देना चाहिए. इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त को है.