scorecardresearch
 
Advertisement

हार्ले डेविडसन

हार्ले डेविडसन

हार्ले डेविडसन

हार्ले-डेविडसन

हार्ले-डेविडसन इंडिया (Harley-Davidson India) हार्ले-डेविडसन इंडिया ने अगस्त 2009 में परिचालन शुरू किया और जुलाई 2010 में अपनी पहली डीलरशिप नियुक्त की (First Dealership). इसकी एक शाखा हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. हार्ले-डेविडसन की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा है.

हार्ले-डेविडसन भारत में अपने छह प्लेटफार्मों- स्पोर्टस्टर, डायना, सॉफ्टेल, वी-रॉड, टूरिंग और स्ट्रीट में उपलब्ध है और प्रत्येक की 11 मॉडल की एक सीरीज है (Models of Harley Davidson). इसके अलावा कंपनी की अधिकृत डीलरशिप भारत भर में 29 हैं- नई दिल्ली, गुड़गांव, कोयंबटूर, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, गोवा, गुवाहाटी और जयपुर आदि (Dealerships of Harley Davidson in India). 2011 में, कंपनी ने बावल, हरियाणा में एक असेंबली इकाई भी स्थापित की है (Unit of Harley Davidson).
 

और पढ़ें

हार्ले डेविडसन न्यूज़

Advertisement
Advertisement