scorecardresearch
 
Advertisement

हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू

भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) हैं मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021). संधू के विश्व सुंदरी का ताज जीतते ही मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए भारत का 21 साल लंबा इंतजार भी खत्म हो गया. उनसे पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं. संधू मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं. 5 फिट 6 इंच लंबी हरनाज (Harnaaz Kaur Height) एक भारतीय मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी रही हैं.


हरनाज कौर संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़ (Date of Birth) में हुआ है. वह एक सिख परिवार से हैं और इनका पालन पोषण चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही हुआ है. हरनाज की स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल (Shivalik Public School) से हुई है और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (Government College for Girls) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. मिस यूनिवर्स बनने से पहले संधू लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री कर रही थीं. 


माना जा रहा है कि मिस यून‍िवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है. इस ताज की कीमत 5 मिल‍यिन यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 37,8790,000 रुपये होगी यानी लगभग 38 करोड़ रुपये.


हरनाज कौर ने कुछ पंजाबी फिल्मों (Punjabi Film) में भी अभिनय किया है.


उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज harnaazsandhu_03 के नाम से है.

और पढ़ें
Follow हरनाज कौर संधू on:

हरनाज कौर संधू न्यूज़

Advertisement
Advertisement