scorecardresearch
 
Advertisement

हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया (Harsha Richariya) उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उनकी इंस्टाग्राम बायो में उन्हें एक एंकर, सामाजिक कार्यकर्ता और इन्फ्लूएंसर के रूप में वर्णित किया गया है. हर्षा रिछारिया 2025 के प्रयागराज महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' के रूप में वायरल हुईं.

हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया नौकरी छोड़ चुके हैं और उनकी मां घर से बुटीक चलाती हैं. उनके पिता के मुताबिक हर्षा ने बीबीए की पढ़ाई की है. उसको साध्वी बोला जा रहा है. उसने सन्यास धारण नहीं किया है. उसने गुरुदीक्षा ली है और वो एक सामान्य लड़की ही है. भोपाल से एंकरिंग का कोर्स किया है. 2 साल से हर्षा ऋषिकेश में रह रही है.  

पिता ने मीडिया से कहा कि जब 3 साल पहले हर्षा केदरनाथ गयी थी तो वहां से लौटने के बाद उसने बताया कि मैं इस जीवन को त्यागना चाहती हूं. मैं दूसरा जीवन जीना चाहती हूं. उसने अपना एक एनजीओ भी बनाया है, जिसके जरिये वो समाजसेवा करेगी.

हर्षा के पिता पहले झांसी से खजुराहो के बीच कंडक्टर थे. 2004 में उज्जैन कुंभ में आए तबसे यहीं रह रहे हैं. 

और पढ़ें

हर्षा रिछारिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement