scorecardresearch
 
Advertisement

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल, क्रिकेटर 

हर्षल पटेल (Harshal Patel) एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. वह रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के कप्तान हैं (Captain, Haryana Ranji Team)  और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं (Harshal Patel IPL Team). पटेल एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने 19 नवंबर 2021 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया (Harshal Patel International Debut).

हर्षल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को सानंद, गुजरात में हुआ था (Harshal Patel Age). पटेल ने 15 फरवरी 2009 को महाराष्ट्र के खिलाफ गुजरात के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना वनडे डेब्यू किया (Harshal Patel List A Debut). इसके बाद, उनके परिवार ने अमेरिका शिफ्ट होने की योजना को रद्द कर दिया. हर्षल 2010 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे (Harshal Patel in U19 World Cup Team). प्रथम श्रेणी के लिए गुजरात चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर, हर्षल हरियाणा चले गए. उन्होंने 3 नवंबर 2011 को दिल्ली के खिलाफ हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया (Harshal Patel First Class Debut). 

2012 की आईपीएल नीलामी में, हर्षल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा था. जनवरी 2018 में, पटेल को दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) ने आईपीएल नीलामी में अनुबंधित किया. जनवरी 2021 में, आईपीएल के 14वें सीज़न से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रांसफर कर दिया. 2021 आईपीएल सीजन में, हर्षल ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए (Harshal Patel Wickets in 2021 IPL). वह आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप के विजेता बने. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में, पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹10.75 करोड़ में खरीदकर टीम में बनाए रखा (Harshal Patel Price in 2022 IPL Mega Auction).

हर्षल पटेल ने 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20आई डेब्यू किया. डेब्यू मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया (Harshal Patel T20I Debut).

और पढ़ें
Follow हर्षल पटेल on:

हर्षल पटेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement