scorecardresearch
 
Advertisement

हरसिमरत कौर बादल

हरसिमरत कौर बादल

हरसिमरत कौर बादल

हरसिमरत कौर बादल, राजनेता 

हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) एक भारतीय राजनेता और भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (Harsimrat Ministry) और बठिंडा से लोकसभा सांसद हैं (Harsimrat MP from Bathinda). वह शिरोमणि अकाली दल पार्टी की सदस्य हैं (Harsimrat Shiromani Akali Dal Member). उनके पति सुखबीर सिंह बादल पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हैं (Harsimrat’s Husband). उन्होंने किसान संबंधी अध्यादेशों और कानूनों के विरोध में 17 सितंबर 2020 को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

हरसिमरत का जन्म 25 जुलाई 1966 को दिल्ली में सत्यजीत और सुखमंजस मजीठिया के घर हुआ था (Harsimrat Age). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, नई दिल्ली से की और वह टेक्सटाइल डिजाइन में डिप्लोमा रखती हैं (Harsimrat Education). उन्होंने 21 नवंबर 1991 को सुखबीर सिंह बादल से शादी की (Harsimrat Married to Sukhbir Badal). दंपति की दो बेटियां और एक बेटा है (Harsimrat’s Children). उनके भाई बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा से अकाली विधायक हैं और अपने ससुर प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पंजाब राज्य सरकार में पूर्व मंत्री हैं (Harsimrat’s Brother).

हरसिमरत बादल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2009 के भारतीय आम चुनाव से की थी. वह बठिंडा निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं थीं. 2014 में, हरसिमरत लगातार दूसरी बार बठिंडा से सांसद चुनी गईं और उन्हें मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में बठिंडा से लगातार तीसरी बार चुनी गईं और फिर से कैबिनेट मंत्री बनीं. उन्होंने सरकार द्वारा पारित नए कृषि बिलों के विरोध में 17 सितंबर 2020 को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया (Harsimrat Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @HarsimratBadal_ है. उनके फेसबुक पेज का नाम Harsimrat Kaur Badal है. वे इंस्टाग्राम पर harsimrat_kaur_badal यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow हरसिमरत कौर बादल on:

हरसिमरत कौर बादल न्यूज़

Advertisement
Advertisement