scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) पंचकुला, हरियाणा राज्य का एक कबड्डी टीम है जो प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में खेलती है. हरियाणा स्टीलर्स टीम के कप्तान जोगिंदर सिंह नरवाल हैं (Haryana Steelers Captain) और मनप्रीत सिंह इस टीम के कोच हैं (Haryana Steelers Coach). टीम का ऑनरशिप JSW स्पोर्ट्स के पास है, जो जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) ग्रुप का हिस्सा है (Haryana Steelers Owner). स्टीलर्स अपने घरेलू मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकुला में खेलते हैं (Haryana Steelers Home Graound).

पीकेएल में स्टीलर्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए वे 2017 के अपने डेब्यू सीजन में प्लेऑफ में पहुंच गए थे. लेकिन टीम 2018-19 सीजन में जोन ए के नीचे समाप्त हुई थी (Haryana Steelers First Season).

टीमों को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक क्षेत्र में उनकी भौगोलिक निकटता के आधार पर छह टीमें हैं. प्रत्येक टीम 15 इंट्रा-जोनल मैच और 7 इंटर-जोनल मैच खेलेगी (Haryana Steelers Plays in  Two Zone).

हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल 2019 में अपनी अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने अपने दमदार रेडर्स के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाकर खिताब के लिए अपना दावा किया. लेकिन हरियाणा स्टीलर्स यू मुंबा के खिलाफ एलिमिनेटर में डिफेंस में गड़बड़ी के कारण ट्रॉफी से दूर रहे. कुल मिलाकर 2019 सीजन टीम के लिए सबसे अच्छे सीजन में से एक था. टीम के कोच राकेश कुमार ने भी प्लेऑफ में टीम बनाकर प्रो कबड्डी लीग के सफल कोच के रूप में उभरे (Haryana Steelers Kabaddi Team).

 

और पढ़ें

हरियाणा स्टीलर्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement