scorecardresearch
 
Advertisement

हसन मुशरीफ

हसन मुशरीफ

हसन मुशरीफ

हसन मुशरीफ, राजनेता 

हसन मुशरीफ (Hasan Mushrif) महाराष्ट्र के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री हैं (Hasan Mushrif ministry). वह कोल्हापुर की कागल विधानसभा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं (Hasan Mushrif assembly constituency) .

हसन मुशरीफ का जन्म 24 मार्च 1954 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कागल तालुका में हुआ था (Hasan Mushrif age). उनके पिता का नाम मियालाल रसूल मुशरीफ था (Hasan Mushrif father). उन्होंने बीए किया है और उनके पास स्नातक की डिग्री है (Hasan Mushrif education). उनकी पत्नी का नाम साहिरा मुशरीफ है (Hasan Mushrif wife), जिनसे उनके दो बेटे, साजिद और नाविद हैं (Hasan Mushrif son).

मुशरीफ पहली बार 1999 में कागल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे थे. 2019 में भी वह इसी क्षेत्र से जीतकर विधायक बने और बतौर कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष भी हैं (Hasan Mushrif political career). 

मुशरीफ चीनी मील के मालिक हैं और उनपर फर्जी कंपनियों से अपने कारोबार में पैसे लगाने के आरोप हैं. उनपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, जिस कारण उन्हें 2021 में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश भी होना पड़ा था (Hasan Mushrif corruption charges).

और पढ़ें
Follow हसन मुशरीफ on:

हसन मुशरीफ न्यूज़

Advertisement
Advertisement