हाशिम बाबा (Hashim Baba Gangster) एक गैंगस्टर है. दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में हुए शूटआउट में हाशिम का नाम सामने आ चुका है. उसी के गुर्गों ने वसीम नामक बदमाश को मारने के लिए अस्पताल के अंदर गोलीबारी की, लेकिन किस्मत से वो बच गया. उसकी जगह रियाजुद्दीन नामक एक मरीज मारा गया.
वसीम और हाशिम के खास गुर्गे समीर बाबा के बीच बहुत पुरानी दुश्मनी है. जेल में रहने के दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी. तब से वो वसीम की जान के पीछे पड़ा हुआ है. समीर का आका हाशिम बाबा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है. वो पिछले चार साल से दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 6 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. उसे साल 2020 में एक एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के डोजियर के अनुसार हाशिम पर मकोका के तहत केस दर्ज है. उसके खिलाफ दिल्ली के जाफराबाद, भजनपुरा और वेलकम में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वो सलाखों के पीछे रहते हुए अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहा है. साल 2019 के बाद जेल से ही उसने पांच बड़े हत्याकांड की साजिश रची है. इसमें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुआ शूटआउट भी शामिल है.
दिल्ली के क्राइम जगत में सालों से खौफ का दूसरा नाम बनी जोया खान आखिरकार स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया पर पुलिस को लंबे समय से शक था कि वह गैंग के सभी अवैध धंधों को चला रही थी, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा था. अब पहली बार तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस साल अक्टूबर तक दिल्ली के कारोबारियों को जबरन वसूली के लिए कॉल मिलने की करीब 160 सूचनाएं मिली हैं. एक सूत्र ने बताया कि कुछ मामलों में, कॉल के बाद टारगेट पर लिए गए शख्स के घर या दफ्तर के बाहर गोलीबारी की गई.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश को गिरफ्तार किया गया है. लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश ने बेखौफ बयानबाजी की है.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को जिम संचालक की हत्या हुई थी, जिसमें शूटर योगेश शामिल था. पुलिस ऑपरेशन के दौरान शूटर योगेश का एनकाउंटर हुआ, इस दौरान उसके पैर में गोली है.
मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद दहशत फैली हुई है. मुंबई पुलिस जांच में जुटी है, और 5 राज्यों में, 15 आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हां जिस चौथे आरोपी का नाम सामने आया है, वो है जसीन अख्तर, और आपको बता दें कि पंजाब का रहने वाला जसीन कोई मामूली नाम नहीं है.
दिल्ली में गैंगस्टर हाशिम बाबा के नाम पर चांदनी चौक के एक कारोबारी से 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसे नहीं देने पर ड्राई फ्रूट कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी और कहा था कि वो तिहाड़ जेल से फोन कर रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हाशिम ने स्पेशल सेल को पूछताछ में बताया है कि वह तिहाड़ से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बातचीत करता था. दो महीने में कई बार उसने लॉरेंस बिश्नोई से बात की थी. नादिर शाह हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर को भी हाशिम बाबा तिहाड़ जेल से फोन पर लगातार निर्देश दे रहा था.
शाम करीब चार बजे के आस-पास वार्ड में भर्ती रियाजुद्दीन के पास उसकी बहन तरन्नुम और डॉक्टर मौजूद थे. तभी 18-20 साल की उम्र के चार लड़के वॉर्ड में दाखिल होते हैं. पिस्टल निकालते हैं और बेड पर लेटे रियाजुद्दीन को एक के बाद एक पांच गोली मारते हैं और वहां से भाग जाते हैं.