scorecardresearch
 
Advertisement

हाशिम बाबा | गैंगस्टर

हाशिम बाबा | गैंगस्टर

हाशिम बाबा | गैंगस्टर

हाशिम बाबा (Hashim Baba Gangster) एक गैंगस्टर है. दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में हुए शूटआउट में हाशिम का नाम सामने आ चुका है. उसी के गुर्गों ने वसीम नामक बदमाश को मारने के लिए अस्पताल के अंदर गोलीबारी की, लेकिन किस्मत से वो बच गया. उसकी जगह रियाजुद्दीन नामक एक मरीज मारा गया.

वसीम और हाशिम के खास गुर्गे समीर बाबा के बीच बहुत पुरानी दुश्मनी है. जेल में रहने के दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी. तब से वो वसीम की जान के पीछे पड़ा हुआ है. समीर का आका हाशिम बाबा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है. वो पिछले चार साल से दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 6 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. उसे साल 2020 में एक एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के डोजियर के अनुसार हाशिम पर मकोका के तहत केस दर्ज है. उसके खिलाफ दिल्ली के जाफराबाद, भजनपुरा और वेलकम में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

वो सलाखों के पीछे रहते हुए अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहा है. साल 2019 के बाद जेल से ही उसने पांच बड़े हत्याकांड की साजिश रची है. इसमें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुआ शूटआउट भी शामिल है.

और पढ़ें

हाशिम बाबा | गैंगस्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement