scorecardresearch
 
Advertisement

हजारीबाग

हजारीबाग

हजारीबाग

हजारीबाग

हजारीबाग जिला (Hazaribag) झारखंड राज्य के चौबीस जिलों में से एक है (District of Jharkhand). जिला मुख्यालय हजारीबाग शहर में स्थित है. यह वर्तमान में रेड कॉरिडोर का हिस्सा है (Hazaribag red Corridor). इस जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं- बरकथा, बरही, बड़कागांव, मांडू और हजारीबाग. ये सभी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं (Hazaribag Constituencies).

इसका क्षेत्रफल 3,555 वर्ग किमी है (Hazaribag Area). 2011 की जनगणना के अनुसार हजारीबाग जिले की जनसंख्या 1,734,495 है (Hazaribag Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 488 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Hazaribag Density). 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 25.75% थी (Hazaribag Population Growth). हजारीबाग में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 946 महिलाओं का लिंगानुपात है (Hazaribag Sex Ratio). इस जिले की साक्षरता दर 70.48% है (Hazaribag Literacy).

6 दिसंबर 1972 में, गिरिडीह जिले को हजारीबाग से अलग कर दिया गया था. 1999 में यह चतरा और कोडरमा के निर्माण के साथ हुआ. जब 15 नवंबर 2000 को झारखंड का गठन हुआ तो हजारीबाग, बिहार से झारखंड में आ गया. 12 सितंबर 2007 को हजारीबाग के क्षेत्र से एक और जिला रामगढ़, बनाया गया (Formation of Hazaribag).

कोयला इस जिले में पाया जाने वाला प्रमुख खनिज है. इस जिले के महत्वपूर्ण कोयला भंडार में उत्तरी करनपुरा कोलफील्ड के चरही, कुजू, घाटो टांड और बड़कागांव शामिल हैं. कोयला खदानें इस जिले के निवासियों के लिए आजीविका का मुख्य स्रोत हैं. 
 

और पढ़ें

हजारीबाग न्यूज़

Advertisement
Advertisement