यह वारदात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके की है. जहां देर रात के वक्त नर्सिंग होम के अंदर एक डॉक्टर को गोली मारकर हत्यारे फरार हो गए. दोनों आरोपी नाबालिग थे, जो इलाज के लिए अस्पताल आए थे. पुलिस को इस मामले में टारगेट किलिंग का शक है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर से मारपीट कर दी. इस घटना के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और विभाग के गेट पर बैठकर आपातकालीन सेवा भी बंद कर दी. डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की शर्त के तौर पर मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
आरोपी पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब डॉक्टर काम के बाद घर लौट रहे थे. दोनों डॉक्टर आइजोल में एक चर्च द्वारा संचालित अस्पताल में काम करते थे.
गुरुवार की रात को भी 31 साल की वो डॉक्टर उस सेमिनार हॉल में डिनर के बाद आराम कर रही थी और रात करीब तीन बजे तक उसे वहां सोते हुए देखा भी गया था. अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे इस सेमिनार हॉल में अस्पताल के स्टाफ को जो कुछ दिखा, उसके बाद तो सिर्फ अस्पताल ही नहीं बल्कि पूरे कोलकाता में बवाल मच गया.