हीरो मोटोकॉर्प ने वीडा (Hero Vida) वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज पेश की है - वी2 लाइट, वी2 प्लस और वी2 प्रो. इन स्कूटर के साथ हीरो अब भारत में मास मार्केट ईवी सेगमेंट में प्रवेश कर रहा है. हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लॉन्च की है - वीडा वी2. यह मास मार्केट स्कूटर रेंज में वीडा की एंट्री को दर्शाता है और बिक्री के लिए तीन वेरिएंट होंगे. वीडा वी2 लाइट की कीमत 96,000, वीडा वी2 प्लस की कीमत 1.15 लाख और टॉप-स्पेक वीडा वी2 प्रो की कीमत 1.35 लाख है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. प्रत्येक वेरिएंट में एक अलग बैटरी पैक होगा, जिसे हटाया भी जा सकेगा.