scorecardresearch
 
Advertisement

हिडमा

हिडमा

हिडमा

माड़वी हिडमा (Hidma) नक्सल कमांडर है. वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Maoist) की केंद्रीय समिति का सबसे युवा सदस्य है. हिडमा कथित तौर पर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर विभिन्न हमलों और दरभा घाटी में 2013 के नक्सली हमले के लिए जिम्मेदार है. उसे पकड़ने के लिए इनाम रखा गया है. 

हिडमा की तलाश जारी है. लगभग 125 से ज्यादा गांवों की मैपिंग की गई है.

हिडमा का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण सुकमा के पुरवती गांव में हुआ था. उसे हिडमालू उर्फ ​​संतोष के नाम से भी जाना जाता है और वह बस्तर में माओवादियों का एक बड़ा चेहरा है. कक्षा 10 तक की शिक्षा पूरी करने के बाद, वह पार्टी में शामिल हो गया और सैन्य अभियान और गुरिल्ला युद्ध का एक मास्टर रणनीतिकार बन गया.

 

और पढ़ें

हिडमा न्यूज़

Advertisement
Advertisement