scorecardresearch
 
Advertisement

हिंडनबर्ग रिसर्च

हिंडनबर्ग रिसर्च

हिंडनबर्ग रिसर्च

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) एलएलसी एक निवेश फर्म है, जो न्यूयॉर्क शहर में स्थित है (New York). नाथन एंडरसन ने इस कंपनी की स्थापना की थी (Founder of Hindenburg Research). फर्म अपनी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक रिपोर्ट तैयार करती है जो कॉर्पोरेट धोखाधड़ी को उजागर करती है. हिंडनबर्ग ने अडानी समूह, निकोला, क्लोवर हेल्थ, कंडी, लॉर्डस्टाउन मोटर्स और टेक्नोग्लास के खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश कर चुकी है.

जनवरी 2023 में, हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप (Adani Group) से कुल 88 सवाल पूछे थे. हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई. इसके बाद अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों में हिंडनबर्ग के सवालों के जवाब दिया है. साथ ही, अडानी समूह ने 88 में से 68 सवालों के फर्जी बताया. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘गलत जानकारी और झूठे आरोपों’ के आधार पर बनी है (Hindenburg Research vs Adani Group).  

हिंडनबर्ग रिसर्च अपने सार्वजनिक रिकॉर्ड और आंतरिक कॉर्पोरेट दस्तावेजों के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के साथ लगभग छह महीनों में किसी कंपनी पर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करता है. इसके बाद रिपोर्ट को हिंडनबर्ग के प्रकाशित करता है. इसके बाद हिंडनबर्ग इस कंपनी में अपनी एक छोटी पोजिशन लेता है. यदि उस कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट आती है तो हिंडनबर्ग प्रॉफिट लेता है (Hindenburg Research Takes shares from targeted company).

हिंडनबर्ग ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऑपरेटर ड्राफ्टकिंग्स, जियोथर्मल पावर प्लांट्स कंपनी ओरमैट टेक्नोलॉजीज, इलेक्ट्रिक कार कंपनी मुलेन टेक्नोलॉजीज और एसओएस नाम के एक चीनी ब्लॉकचेन और क्रिप्टोमाइनिंग फर्म के बारे में भी रिपोर्ट जारी कर चुका है.

और पढ़ें

हिंडनबर्ग रिसर्च न्यूज़

Advertisement
Advertisement