scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदू नववर्ष

हिंदू नववर्ष

हिंदू नववर्ष

विक्रम संवत (Vikram Samvat) को ही हिंदू नववर्ष कहा जाता है (Hindu New Year). प्राचीन काल से प्रचलित भारतीय कैलेंडर, प्रतिपदा, यानी चैत्र शुक्ल का पहले दिन से शुरू होता है. यह युगबाध संवत पवित्र दिन को चिह्नित करता है जब ब्रह्माजी ने ब्रह्मांड का निर्माण किया था. हिंदू नव वर्ष पंचांग यानी हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है (Hindu Lunar Calendar). विक्रम संवत का वर्तमान काल 57 ईसा पूर्व में माना जाता है. यह दिन एक कृषि फसल की समाप्ति और एक नई फसल की शुरुआत का भी प्रतीक है. 

चंद्र कैलेंडर में गणना के अनुसार, हिंदू नव वर्ष का सटीक दिन हर साल बदलता है. भारत में प्रत्येक राज्य उस विशेष क्षेत्र के रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए नए साल को अपने अनूठे तरीके से मनाता है.

जहां इंगलिश कैलेंडर के मुताबिक यह 2023 है वहीं, 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष  'विक्रम संवत 2080' शुरु होगा (Hindu New Year 2023).

इतिहास के अनुसार इस दिन राजा शालिवाहन ने शकों पर विजय प्राप्त की और फिर, विक्रमादित्य ने उन्हें भारत भूमि से हमेशा के लिए शालिवाहन और विक्रम संवत्स से निकाल दिया था. उन गौरवशाली क्षणों और जीत का स्मरण करते इस दिन घर-घर भगवा पताका फहराई जाती है. इस प्रकार अध्यात्म के अलावा, प्रतिपदा को राष्ट्रीय विजय का भी प्रतीक माना जाता है (Hindu New Year History).

  

और पढ़ें

हिंदू नववर्ष न्यूज़

Advertisement
Advertisement