scorecardresearch
 
Advertisement

हीरा बा

हीरा बा

हीरा बा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां का नाम हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) था. हीराबेन को देश हीरा बा (Hiraba) के नाम से जानता है. हीराबेन का 30 दिसंबर 2022 को 99 साल की उम्र में अहमदाबाद (Ahmedabad) में निधन हुआ (Hiraba Died). उन्होंने सुबह साढ़े तीन बजे यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली. हीरा बा का उसी दिन गांधीनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

हीरा बा का जन्म 18 जून 1923 को मोधी-गंच-तेली समुदाय में हुआ था (Hiraba Born). उनकी शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी, जो एक चाय की दुकान चलाते थे (Hiraba Husband, Tea Seller). उनके पति का निधन 1984 में 74 साल की उम्र में हुआ. हीराबेन के छह बच्चों की मां थीं, पीएम मोदी उनके तीसरे संतान हैं जिनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. उनके छह बच्चों में पांच बेटे और एक बेटी हैं, जिनके नाम हैं- सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी और वासंती (Hiraba Children).

हीरा बा अपने जीवन के आखिरी दिनों में अपने बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसन इलाके में रहा करती थीं. प्रधानमंत्री मोदी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर कुछ दिनों पर अपनी मां से मिलने के लिए रायसन स्थित भाई के घर जाया करते थे (Hiraba House).       

और पढ़ें

हीरा बा न्यूज़

Advertisement
Advertisement