scorecardresearch
 
Advertisement

होंडा अमेज

होंडा अमेज

होंडा अमेज

थर्ड जनरेशन की होंडा अमेज (Honda Amaze) को भारत में 8 लाख रुपये से लेकर 10.90 लाख रुपये (प्रारंभिक एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) की कीमत पर पेश किया गया. सब-4 मीटर सेडान को तीन व्यापक वेरिएंट में पेश किया जा रहा है- V, VX और ZX। आइए नई इसमें नए डुअल-पॉड एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ी ग्रिल, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स और सिटी जैसी एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं.

इसके अंदर 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन और ब्लैक और बेज थीम दी गई है. इसमें सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो एसी शामिल हैं. इसमें 6 एयरबैग (मानक के रूप में), लेनवॉच कैमरा और ADAS दिए गए हैं. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 PS/110 Nm) दिया गया है, जिसमें मौजूदा मॉडल की तरह मैनुअल और CVT विकल्प दिए गए हैं.

 

और पढ़ें

होंडा अमेज न्यूज़

Advertisement
Advertisement