scorecardresearch
 
Advertisement

ऑनर

ऑनर

ऑनर

'ऑनर' एक स्मार्टफोन ब्रांड है (Honor Mobile) जिसका स्वामित्व शेन्जेन की सरकार के पास है. पहले इसका मालिकाना अधिकार हुआवेई के पास था, जिसने नवंबर 2020 में शेन्जेन जिक्सिन न्यू इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड को बेच दिया था. ऑनर स्मार्टफोन, टैबलेट कंप्यूटर और वियरेबल्स बनाता है. 

ऑनर भारतीय बाजार में भी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा वाला है. कंपनी 200MP के मेन लेंस और 5000mAh की बैटरी वाला एक मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन ला रहा है, जो Honor 90 के नाम से होगा. यह स्मार्टफोन पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च हो चुका है (Honor Mobile In Indian Market).

 Honor 90 स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है. यह स्मार्टफोन मिड प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करेगा. इस फोन के साथ ही कंपनी ने Honor 90 Pro को लॉन्च किया था. फोन 200MP के मेन लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप के साथ है. इसमें Snapdragon 7 Gen 1 दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी (Honor Mobile Features). 

और पढ़ें

ऑनर न्यूज़

Advertisement
Advertisement