scorecardresearch
 
Advertisement

होशियारपुर

होशियारपुर

होशियारपुर

होशियारपुर

होशियारपुर (Hoshiarpur) भारतीय गणराज्य के प्रांत पंजाब (Punjab) का एक जिला है और यह इस जिले का मुख्यालय भी है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,386 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

होशियारपुर जिले में 1 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) आता है जिसके अंतर्गत कुल 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं जिनमें से 6 होशियारपुर जिले में, 2 कपूरथला जिले में और 1 गुरदासपुर जिले में हैं (Hoshiarpur Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक होशियारपुर की जनसंख्या (Hoshiarpur Population) लगभग 16 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 469 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 961 है. होशियारपुर की साक्षरता दर 84.59 फीसदी है, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 88.75 और महिलाओं की साक्षरता 80.31 प्रतिशत है (Hoshiarpur Literacy).

होशियारपुर जिला राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है. यह जलंधर राजस्व प्रभाग में आता है और राज्य के दोआब क्षेत्र के बिष्ट दोआब में स्थित है. ये जिला उप-पहाड़ी है और उत्तर-पश्चिम में ब्यास नदी तक फैला है. यह उत्तर पूर्व में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिलों के साथ, दक्षिण-पश्चिम में जलंधर और कपूरथला जिलों और उत्तर-पश्चिम में गुरदासपुर जिले से मिलता है (Hoshiarpur geographical location).

1846 में, प्रथम सिख युद्ध के अंत में अंग्रेजों ने जलंधर दोआब के साथ इस जिले पर भी कब्जा कर लिया था. बाद में, इस क्षेत्र के अधिकार में परवर्तन करते हुए रूपनगर को अंबाला में मिला दिया गया जो 1966 तक पंजाब का हिस्सा हुआ करता था. इसी तरह, तीन राज्यों के पुनर्गठन के बाद ऊना को हिमाचल प्रदेश का हिस्सा बना दिया गया. हाल ही में, होशियारपुर जिले की बलाचौर तहसील को नवसृजित जिले नवांशहर में स्थानांतरित किया गया (Hoshiarpur History). 

देश की राजनीति में योगदान देने वाले कई महत्वतपूर्ण नेता होशियारपुर से संबंध रखते हैं. इनमें कांशी राम, अंबिका सोनी, विजय सांपला, अविनाश राय खन्नां, संतोष चौधरी आदि प्रमुख हैं (Hoshiarpur famous personalities).
 

और पढ़ें

होशियारपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement