scorecardresearch
 
Advertisement

हुंडई क्रेटा ई

हुंडई क्रेटा ई

हुंडई क्रेटा ई

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Creta EV लॉन्च करने जा रही है. नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. डिजाइन के मामले में, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने ICE-पावर्ड (पेट्रोल-डीजल) मॉडल से काफी हद तक मिलती जुलती है. अधिकांश बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है. जिसमें 42kWh और 51.4kWh की बैटरी शामिल है. ये दोनों बैटरी पैक ARAI द्वारा दावा की गई क्रमशः 390 किमी और 473 किमी की रेंज के साथ आते हैं. हुंडई का दावा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक (लॉन्ग रेंज) 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसमें तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं. इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर मिलता है, जो कि Ioniq 5 की तरह है.  

और पढ़ें

हुंडई क्रेटा ई न्यूज़

Advertisement
Advertisement