हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपेडेट करते हुए लोकप्रिय कारों Venue, Grand i10 और Verna के नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा वेरिएंट्स में नए फीचर्स को भी शामिल किया है.
Central Locking System and Accident: राजस्थान के सीकर में हुए सड़क हादसे में हुई मौतों के पीछे सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को भी एक कारण के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि, यदि हादसे के वक्त समय रहते कार में सवार लोग बाहर निकल पाते तो बहुत मुमकिन है कि उनकी जान बचाई जा सकती थी. ऐसे में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को लेकर लोगों के जेहन में सवाल उठने लगे हैं.
हुंडई i20 Sportz (O) वेरिएंट को 8.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इस वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं.