scorecardresearch
 
Advertisement

आईएसी विक्रांत

आईएसी विक्रांत

आईएसी विक्रांत

आईएसी विक्रांत

आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2 सितंबर 2022 को इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया (IAC Vikrant Handover to Indian Navy). इस विमानवाहक पोत के आने से भारत की समुद्री सीमाएं सुरक्षित हो जाएंगी. भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत (First Indigenous Aircraft Carrier) आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant Weapons) पर ऐसे हथियार लगे होंगे हैं जो उसकी और देश की सुरक्षा करेगा. 

आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) पर फिलहाल तीन तरह के एयरक्राफ्ट्स तैनात हैं- मिग-29 फाइटर जेट, रोमियो हेलिकॉप्टर और कामोव हेलिकॉप्टर्स (Three Types of Aircraft on IAC Vikrant). इन एयरक्राफ्ट्स की बदौलत भारतीय नौसेना निगरानी, जासूसी, बचाव या हमला कर सकती है. साथ ही, पनडुब्बियों से बचाव भी कर सकती है. कुल मिलाकर इस विमानवाहक युद्धपोत पर 30 से 35 एयरक्राफ्ट तैनात किए जा सकते हैं. आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) के लिए भारतीय नौसेना ज्यादा बेहतर, तेज, खतरनाक और आधुनिक फाइटर एयरक्राफ्ट खोज रही है. इनमें - राफेल का नेवी वर्जन, बोइंग का F-18 सुपर हॉर्नेट, मिग-29के (MIG-29 K) और ग्रिपेन (Gripen) हो सकता है.

और पढ़ें

आईएसी विक्रांत न्यूज़

Advertisement
Advertisement