scorecardresearch
 
Advertisement

IBPS Exam

IBPS Exam

IBPS Exam

IBPS Exam

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में एक केंद्रीय भर्ती एजेंसी है, जिसे समूह के रैंक पर युवा स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की भर्ती और नियुक्ति के उद्देश्य से शुरू किया गया था (Banking Exam). इसके तहत Group A' अधिकारी, Group B अधिकारी, Group C कर्मचारी और भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में Group D कर्मचारी रैंको में बांटा गया है (Ranks). 

1969 में भारत में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद, भारतीय बैंकों को देश भर में अपने शाखा नेटवर्क का विस्तार करने की आवश्यकता थी ताकि वे अपने ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ हो सकें. इसके लिए अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता थी लेकिन विज्ञापन जैसे तरीकों के माध्यम से भर्ती असंतोषजनक थी. इस प्रकार, बैंकों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (NIBM) को एक चयन परीक्षण प्रक्रिया तैयार करने के लिए कहा, जिसके माध्यम से वे कुशल उम्मीदवारों को नियुक्त कर सकें. परिणामस्वरूप, इस प्रकार की परियोजनाओं को संभालने के लिए कार्मिक चयन सेवा (PSS) नामक एक छोटी इकाई की स्थापना की गई. कुछ साल बाद, 1984 में, PSS को IBPS में बदल दिया गया (Formation of IBPS).

आईबीपीएस वर्तमान में एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करता है जो मुख्य रूप से बैंकिंग क्षेत्र में लिपिक और अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने में लगा हुआ है (IBPS Competitive Exams).

और पढ़ें

IBPS Exam न्यूज़

Advertisement
Advertisement