scorecardresearch
 
Advertisement

इफ्तार

इफ्तार

इफ्तार

इफ्तार

इफ्तार (Iftar), रमजान के दौरान किए गए शाम का भोजन होता है. इसे सूर्यास्त के समय अपने रोज के उपवास को समाप्त करते हैं. वे शाम की नमाज के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं. 
इफ्तार उनके दिन का दूसरा भोजन होता है. रमजान के दौरान उपवास सहरी के भोजन के तुरंत बाद शुरू होता है और पूरे दिन जारी रहता है. सूर्यास्त के साथ इफ्तार के भोजन के साथ समाप्त होता है.

रमजान के महीने के दौरान सुबह से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं. उपवास के रूप में वो ऊपर वाले के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हैं. खुदा की मेहर पाने के लिए लोग पूरे एक महीने तक चलने वाला रमजान में अपने परिवारवालों के साथ उपवास रखते हैं (Fasting in Ramazan)

इफ्तार रमजान के धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है, जिसमें मुस्लिम लोग एक साथ अपना उपवास तोड़ने के लिए इकट्ठा होते हैं. मग़रिब की नमाज के बाद भोजन किया जाता है. इस व्रत तोड़ने के लिए परंपरागत रूप से पहले तीन खजूर खाए जाते हैं फिर बाकी का भोजन किया जाता है (Iftar food).
 

और पढ़ें

इफ्तार न्यूज़

Advertisement
Advertisement