scorecardresearch
 
Advertisement

IIFA | आईफा अवॉर्ड

IIFA | आईफा अवॉर्ड

IIFA | आईफा अवॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार हर साल प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों का एक समूह है. इसे आईफा अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है. इसे Wizcraft International Entertainment Pvt ने बनाया था. यह कंपनी एक इंटरनेशनल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है (IIFA Awards). 

पुरस्कारों को भारतीय फिल्म उद्योग के लिए प्रशंसकों द्वारा ऑनलाइन वोट दिया जाता है. 2000 में स्थापित, यह समारोह हर साल दुनिया भर के विभिन्न देशों में आयोजित किया जाता है (Voting System in IIFA Awards).

पहला अवॉर्ड 2000 में लंदन, यूनाइटेड किंगडम में मिलेनियम डोम में प्रस्तुत किया गया था. तब से पुरस्कार दुनिया भर के स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं जो बॉलीवुड की अंतर्राष्ट्रीय सफलता को दर्शाता है (First IIFA Award Ceremony in London). 

भारत में पहला आईफा उत्सव 24 और 25 जनवरी 2016 को गाचीबोवली एथलेटिक स्टेडियम, हैदराबाद में आयोजित किया गया था (First IIFA Award Ceremony in India).

ये पुरस्कार पिछले कैलेंडर वर्ष की फिल्मों को सम्मानित करते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आईफा की स्थापना के बाद से इसके ब्रांड एंबेसडर हैं (IIFA Brand Ambassador). 

25वां आईफा अवार्ड 3-5 मार्च 2025 को जयपुर में आयोजित किया गया (IIFA Awards 2025).
 

और पढ़ें

IIFA | आईफा अवॉर्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement