scorecardresearch
 
Advertisement

इलैयाराजा

इलैयाराजा

इलैयाराजा

इलैयाराजा

इलैयाराजा (Ilaiyaraaja) का असली नाम R. Gnanathesikan. वह एक दिग्गज संगीतकार, गीतकार और सिंगर हैं. उनको जूलाई 2022 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. इलैयाराजा को Isaignani यानी संगीत का ज्ञानी भी कहा जाता है. अपने म्यूजिकल करियर में इलैयाराजा ने 7 हजार से ज्यादा गाने कंपोज किए. वहीं 20 हजार से ज्यादा कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है. 

इलैयाराजा ने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम किया है. उनको 5 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. वे संगीत नाटक एकेडमी, पद्म विभूषण, पद्म भूषण से भी नवाजे जा चुके हैं (Ilaiyaraaja Awards). इलैयाराजा ने संगीत की तालीम धनराज मास्टर से ली है. उन्होंने संगीतकार का नाम बदलकर राजा रखा. इलैयाराजा की पहली फिल्म Annakil के प्रोड्यूस Panchu Arunachalam ने राजा नाम के साथ Ilaiya जोड़ा दिया. तब से उनका नाम इलैयाराजा पड़ा. तमिल में इलैया का मतलब छोटा होता है (Ilaiyaraaja Name). 

इलैयाराजा का जन्म 2 जून 1943 को तमिलनाडु में हुआ था (Ilaiyaraaja Age). वह एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 14 साल की उम्र से इलैयाराजा म्यूजिक troupe में जाने लगे थे. साथ ही, वे परफॉर्म और कंपोज भी करने लगे थे. उन्होंने तमिल फिल्म विक्रम में कंप्यूटर के जरिए गाने रिकॉर्ड किए थे. ऐसा करने वाले वे पहले म्यूजिक कंपोजर हैं.

इलैयाराजा की शादी जीवा की और इनके तीन बच्चे हैं- कार्तिक राजा, युवान शंकर राजा और भवथारिणी. ये सभी फिल्म संगीतकार और गायक हैं (Ilaiyaraaja Children). उनकी पत्नी जीवा की मृत्यु 31 अक्टूबर 2011 को हुई थी (Ilaiyaraaja Wife). इलैयाराजा के भाई, गंगई अमरन, तमिल फिल्म उद्योग में एक संगीत निर्देशक और गीतकार भी हैं (Ilaiyaraaja Brother).

इलैयाराजा का वास्तविक जन्मदिन 3 जून को है लेकिन वे 2 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा वे करुणानिधि के सम्मान में करते हैं. करुणानिधि का जन्मदिन 2 जून को आता है. करुणानिधि (Karunanidhi) ने ही इलैयराजा को Isaignani की उपाधि दी थी (Ilaiyaraaja Birthday).  

और पढ़ें

इलैयाराजा न्यूज़

Advertisement
Advertisement