scorecardresearch
 
Advertisement

इंफाल पश्चिम

इंफाल पश्चिम

इंफाल पश्चिम

इंफाल पश्चिम

इंफाल पश्चिम (Imphal West) भारत के राज्य मणिपुर  का एक जिला और शहर है और इस जिले का मुख्यालय लम्फेलपात है. इस जिले का क्षेत्रफल 519 वर्ग किलोमीटर है (Imphal West Geographical Area).

इंफाल पश्चिम जिले में कुल 13 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Imphal West Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक इंफाल पश्चिम की जनसंख्या (Population) 5 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 998 लोग रहते हैं (Density). इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 1031 है. इसकी 86.08 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 92.24 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 80.17 फीसदी है (Imphal West literacy).

मणिपुर सरकार के आदेश के तहत 1997 में इम्फाल पश्चिम जिला के उप-मंडलों के सभी गांवों और कस्बों को स्थानांतरित करके इम्फाल पश्चिम I और इंफाल पश्चिम II बनाया गया था. इस जिले के निर्माण के साथ-साथ इंफाल पश्चिम I उप-मंडल को भी लमशांग उप-मंडल और पटसोई उप-मंडल में विभाजित किया गया जबकि इंफाल वेस्ट II सब-डिवीजन को एक ही अधिसूचना के तहत लम्फेलपत सब-डिवीजन और वांगोई सब-डिवीजन में विभाजित किया गया था. जिससे सब-डिवीजन की कुल संख्या चार हो गई (Imphal West I and II).

इस जिले का शास्त्रीय और लोक नृत्य देश भर में इसके संस्कृति को दर्शाता है. यह जिला अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता के लिए भी प्रस्द्ध है. यह स्थान हस्तशिल्प उत्पादन के लिए भी जाना जाता है जैसे बांस शिल्प, गुड़िया और सजावटी सामान प्रमुख हैं (Imphal West Handicraft).

और पढ़ें

इंफाल पश्चिम न्यूज़

Advertisement
Advertisement