scorecardresearch
 
Advertisement

इमरान खान

इमरान खान

इमरान खान

इमरान खान का पूरा नाम इमरान अहमद खान नियाजी (Imran Ahmed Khan Niazi) है. वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. वह 2018 में पाकिस्तान आम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री बने. अप्रैल 1996 में खान ने अपनी अध्यक्षता में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नाम की एक राजनैतिक पार्टी की स्थापना की (Chairman of Pakistan Tehreek-e-Insaf). इमरान खान ने 3 नवंबर 2022 को पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाला, जिसे उन्होंने जेहाद बताया. इस रैली में फायरिंग हुई, जिसमें इमरान खान जख्मी हो गए (Imran Khan Injured). उनके अलावा चार और लोग भी घायल हुए थे. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है (Firing in Imran Khan's Rally 2022). इस हमले छह महीने बाद ही, 9 मई 2023 को इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया (Imran Khan Arrested).

खान ने 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य तख्ता-पलट का समर्थन किया था. 20 अक्टूबर, 2002 विधायी चुनावों में PTI को सिर्फ 0.8 फीसदी वोट मिले और 272 में से सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. वह नवंबर 2002 से अक्टूबर 2007 तक मियांवाली से नेशनल असेंबली के सदस्य रहे. इसके बाद, वह 2013-2018 तक दूसरी बार नेशनल असेंबली के सदस्य थे. 2018 पाकिस्तानी आम चुनाव में इमरान की पार्टी को 270 में से 116 सीटों पर जीत मिली और प्रधानमंत्री बने (Imran Khan political career). 
 
इमरान खान का जन्म 5 अक्टूबर 1952 को लाहौर में हुआ था (Imran Khan age). उनके माता-पिता का नाम शौकत खानम और इकरमुल्लाह खान नियाजी है (Imran Khan parents). इमरान ने लाहौर में ऐचीसन कॉलेज, कैथेड्रल स्कूल और इंग्लैंड में रॉयल ग्रामर स्कूल वर्सेस्टर में पढ़ाई की. उन्होंने केबल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में सेकेंड डिविजन से राजनीतिशास्त्र और थर्ड डिविजन से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया (Imran Khan education). 

इमरान ने अपने टेस्ट करियर में 88 मुकाबलों में 362 विकेट लिए और 3807 रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर में 175 मैच खेले जिसमें 182 विकेट और 3709 रन उनके नाम हैं. इमरान 1971 से 1992 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय थे. ख़ान ने 1982 से 1992 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की. इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था (Imran Khan cricket career). 
  
इमरान ने दुनिया भर से चंदा जमा कर, 1996 में शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (Shaukat Khanum Memorial Cancer Hospital) और एक कॉलेज की स्थापना की.

इमरान खान 1970 और 1980 के दशक के दौरान लगातार लंदन के एनाबेल्स और ट्रैम्प जैसे नाइट क्लबों की पार्टियों में नजर आते थे (Known as a hedonistic bachelor and a playboy). हालांकि बाद में उन्होंने कभी शराब नहीं पीने का दावा किया. इस दौरान ब्रिटिश महिला सीता व्हाइट (Sita White) उनकी नाजायज बेटी की मां बनीं लेकिन खान ने इसे स्वीकार नहीं किया (Imran’s illegitimate child). इमरान ने 1995 में 43 साल की उम्र में, 21 साल की जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की (Imran’s first wife, Jemima Goldsmith), जिनसे इनके दो बेटे हैं. 2004 में इस दंपत्ति का तलाक हो गया. 2015 में, इमरान ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से विवाह किया लेकिन उसी साल उनका तलाक भी हो गया (Imran’s second wife, Reham Khan). इसके बाद खान ने अपनी आध्यात्मिक सलाहकार बुशरा बीबी से विवाह किया (Imran’s third wife, Bushra Bibi).

और पढ़ें
Follow इमरान खान on:

इमरान खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement