scorecardresearch
 
Advertisement

इम्तियाज अली

इम्तियाज अली

इम्तियाज अली

इम्तियाज अली

इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) एक भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो के लेखन और निर्देशन से की थी. उन्होंने इम्तेहान, नैना और कुरुक्षेत्र जैसे शो का निर्देशन किए हैं. 2005 में, उन्होंने सोचा ना था के साथ अपने फिल्म निर्देशन की शुरुआत की (Imtiaz Ali Debut in Film Direction).

इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म जब वी मेट (2007) एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिर उनकी निर्देशित फिल्म लव आज कल (2009), रॉकस्टार (2011), हाईवे (2014), और तमाशा (2015) ने उन्हें एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बना दिया (Imtiaz Ali Movies).

इम्तियाज अली का जन्म 16 जून 1971 को जमशेदपुर (Jamshedpur), झारखंड (उस वक्त बिहार) में हुआ था (Imtiaz Ali Age). उन्होंने अपने कुछ शुरुआती साल पटना में बिताए. उनके पिता मंसूर अली एक ठेकेदार थे जो सिंचाई का काम करते थे (Imtiaz Ali Father). वह निर्देशक आरिफ अली के भाई हैं, जिन्होंने फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से निर्देशन की शुरुआत की थी (Imtiaz Ali Brother). उनके चाचा खालिद अहमद पाकिस्तानी टीवी अभिनेता और निर्देशक/निर्माता हैं (Imtiaz Ali Family). उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट माइकल हाई स्कूल में हुई और बाद में डी.बी.एम.एस. इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर से उनकी पढाई हुई (Imtiaz Ali Education). 
 

और पढ़ें

इम्तियाज अली न्यूज़

Advertisement
Advertisement