महाराष्ट्र चुनाव से पहले 25 सितंबर से मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) शुरू हो रहा है. इसमें राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री तक के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सेशन से होगी. इसके बाद सूबे के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण अपनी बात रखेंगे.
बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' (India Today Conclave) एक प्रभावशाली मंच है, जो दुनियाभर के बिजनेसमैन, राइटर, कल्चर आइकॉन, एक्टर्स और पॉलिटिशियन की एक प्रेरणादायक सीरीज को एक साथ लाते हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव दुनियाभर में सकारात्मक बदलाव लाने वाले विचारशील नेताओं को एक साथ मंच पर लाकर समाज में होने वाले गतिविधियों पर चर्चा करती है. 2002 में अपनी स्थापना के बाद से ग्रुप ने चर्चाओं के लिए ये मंच तैयार किया है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का उनके बच्चों संग खास बॉन्ड है. ऐसे में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में सैफ ने बच्चों संग अपने इक्वेशन पर बात की.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर राजनीति से लेकर आर्थिक, सामाजिक और निवेश तक, विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इंडिया टुडे समूह के इस आयोजन में अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों ने शिरकत की, सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. दो दिन के इस आयोजन की बड़ी बातें क्या रहीं?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष से कथित पीएम बनने के ऑफर पर अपना रुख साफ किया. उन्होंने बताया कि पीएम बनने का प्रस्ताव उनके विचारों से मेल नहीं खाता. गडकरी ने सरकार में अपनी जिम्मेदारी, एक्सपीरियंस और उसके हिसाब से उन्हें मंत्रालय क्यों नहीं अलॉट किए जाते - जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा की ओर इशारा करते हुए कहा, 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे 'एक देश, एक चुनाव' नहीं, बल्कि 'एक देश, हमेशा चुनाव' है. लेकिन चुनाव हमारे न्यूजरूम के लिए लाइफ लाइन हैं. मेरी टीम इस पर फलती-फूलती और निखरती है.'
बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा समस्या किसी चीज़ से होती है तो वो हैं टूटी सड़कें और गड्ढे.....इससे दुर्घटनाएं भी होती है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पूछा गया कि आखिर सड़कों पर गड्ढे क्यों हो जाते हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का नया गाना 'मेरे मेहबूब' हाल ही में रिलीज हुआ है. गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन इसकी कोरियोग्राफी के चलते तृप्ति को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में स्पेशल गेस्ट सैफ अली खान आए. 'दिल चाहता है', 'ओमकारा', 'सैक्रेड गेम्स' जैसी फिल्म-वेब सीरीज में काम करने वाले सैफ जल्द ही 'देवरा' में नजर आने वाले हैं.
ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार शूटर मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. मनु ऐसी पहली भारतीय बन गई थीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते. मनु ने सबसे पहले वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. फिर दूसरा ब्रॉन्ज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.
इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव सत्र में बोलते हुए गोगोई ने कहा कि मणिपुर के जातीय संघर्ष को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री की सीधी भागीदारी की जरूरत है, जो पिछले साल मई से चल रहा है. हाल के दिनों में और पिछले कुछ दिनों में, हम सभी ने बात की है कि प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क गए हैं और रूस और यूक्रेन के बीच समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं. वह अमेरिकी राष्ट्रपति, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात कर रहे हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के दूसरे दिन कई हस्तियां शामिल हुईं. भारतीय शेयर बाजार पर चर्चा के लिए HDFC असेट मैनेजमेंट कंपनी के MD & CEO नवनीत मुनोत, Enam Securities के डायरेक्टर मनीष चोखानी और Edelweiss Mutual Fund म्यूचुअल फंड के MD और CEO राधिका गुप्ता मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर अक्सर आरोप लगते हैं कि वह बीजेपी से नाराज चल रहे हैं, और इस तरह की अटकलें तब और तेज हो जाती है जब वह बीजेपी की सभाओं से दूरी बनाते हैं. मुंबई इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में पहुंचे गडकरी ने तमाम सवालों के जवाब दिए.
महाराष्ट्र की राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार जब मैं मार्केट में गया था और पैसे की जरूरत थी तब 1200 करोड़ रुपये जुटाए थे, उस समय रतन टाटा और धीरूभाई अंबानी भी हैरान हो गए थे. धीरूभाई अंबानी ने मुझसे कहा था कि आप तो हमसे भी बड़े होशियार हो.
जेन जी पर एक आरोप ये लगता रहा है कि वो भरपूर मेहनती नहीं होते. मन लगाकर काम नहीं करते और मेंटल ब्रेकडाउन को लेकर थोड़े ज्यादा परेशान रहते हैं. इस बारे में बात करते हुए नव्या ने कहा, 'मुझे लगता है हम बहुत हार्ड वर्किंग जेनरेशन हैं.'
"मेरे लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीतना सौभाग्य की बात थी. मुझे गर्व है कि मैं देश के लिए ये जीत पाया. मेरे गुरु पंडित हरी प्रसाद चौरसिया जी रहे हैं. अगर आपके पास ओपन माइंडेड गुरु हैं तो आपके लिए ये सौभाग्य की बात है. वो हमेशा कहते थे कि अपना दिमाग खुला रखो. सीखो. अपने आसपास से सीखो. "
हाल ही में तृप्ति ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने करियर की जर्नी और सक्सेस पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया वो उन लोगों में नहीं हैं जो फोन कर काम मांगते हैं.
क्या AI दुनिया के लिए वरदान साबित होगा या फिर एक श्राप? ये सवाल बहुत से लोगों का होता है. वैसे तो इस सवाल के जबाव दुनिया भर में लोग अपने-अपने हिसाब से देते रहते हैं, लेकिन एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट से बेहतर इसका जवाब कौन देगा. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भी AI पर चर्चा हुई. इस चर्चा में एक्सेंचर इंडिया के प्रमुख सौरभा कुमार साहू ने हिस्सा लिया है.
एक सवाल के जवाब में ऋषि राज सिंह ने कहा कि नेताओं को अच्छी तरह से पता होता है कि किसको कितना और कब सुनना है. जो शख्स राजनीति में दशकों गुजार चुका होता है. उसे बहुत कुछ नहीं बताया जा सकता. उसे खुद मुद्दों की समझ होती है. लेकिन हमारा काम है कि उसमें कुछ ऐड ऑन करना. सही फीडबैक देना.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि जब इसके पीछे खर्च बचाने के तर्क सुनता हूं तो बहुत दुख होता है. एक्सपर्ट ने ये भी कहा कि गवर्नेंस आदर्श आचार संहिता की वजह से नहीं बाधित होता. उन्होंने इसके लिए राजनीतिक दलों को जिम्मेदार बताया और कहा कि पार्टियों को दो तरह की लीडरशिप रखना चाहिए.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई का मंच सजा. इस आयोजन के दूसरे दिन महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की. डिप्टी सीएम फडणवीस ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच से अजित पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों से लेकर किरीट सोमैया के कैंपेन कमेटी से इस्तीफे तक, हर सवाल के जवाब दिए.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर एक देश, एक चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बात ये भी उठी कि एक देश, एक चुनाव के बाद क्या एक नेता हो जाएगा? एक्सपर्ट्स ने इस पर आंकड़ों के साथ अपनी राय रखी.
महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक दिन पहले ही इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर सीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी. इसे लेकर सवाल देवेंद्र फडणवीस से भी हुआ.