इंडिया टुडे तेलंगाना राउंड टेबल 2023 (India Today Telangana Round Table 2023) का आगाज हैदराबाद में 8 नवंबर को है. इस कार्यक्रम के मंच पर पॉलिटिशियन, एक्टर्स से लेकर स्पोर्ट्स की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम शहर के ताज कृष्णा होटल में होगा. शुरुआत तेलंगाना शाइनिंग कार्यक्रम के साथ होगी. यहां जानिए पूरी कवरेज.
39 साल के साउथ के सुपरस्टार नानी उर्फ जी नवीन बाबू हाल ही में आजतक के तेलंगाना राउंडटेबल में आए, जहां एक्टर ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ चीजों का खुलासा किया.
तेलंगाना में चुनाव जीतने पर सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी में सब कुछ सोच विचार कर होता है. हमारी पार्टी का एक सिस्टम है, हम उसी हिसाब से काम करते हैं. हम पार्टी के लिए लड़ते हैं. हम विचारधारा के लिए लड़ते हैं. जो हमें कमजोर समझता है ये उसकी गलती है.
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा ये कहना है कि अजहर क्रिकेट में हिट थे, लेकिन राजनीति में फेल हैं. इस सवाल पर अजहर ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. ओवैसी को जो सही लगा उन्होंने कहा. जुबली हिल्स से चुनाव लड़ने के सवाल पर अजहर ने कहा कि जुबली हिल्स में विकास नहीं हुआ है.
इंडिया टुडे के कार्यक्रम तेलंगाना राउंड टेबल में शामिल हुईं शर्मिला ने कहा कि एक रिसर्च थी अगर मैं चुनाव लड़ती तो कांग्रेस को 55 सीटों पर नुकसान होता और 20 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस हार सकती थी क्योंकि जो वोट मुझे मिलेगा वो कांग्रेस पार्टी से जुडा हुआ होगा.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं. उससे पहले हैदराबाद में इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने भी शिरकत की. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
ओवैसी ने कहा कि जब कोरोनाकाल चल रहा था कि मेरी पूरी पार्टी और सरकार पूरी तरह एक्टिव थी. हम लगातार फील्ड में थे तब कांग्रेस कहां थी. जब चुनाव आने को होता है तो टेलर के पास जाकर कहते हैं कि 6-8 व्हाइट शर्ट बना दो, इलेक्शन आ गया.
केटीआर ने इस खास बातचीत में इंडिया टुडे से कहा कि, उन्हें पिछले रिकॉर्ड तोड़ने का भरोसा है. केटी रामा राव ने कहा, "मुझे लगता है कि हम अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम और सफल होंगे." केटीआर ने इस बातचीत में बीजेपी पर तो निशाना साधा ही, साथ ही कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी अहम टिप्पणियां की.
इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' (India Today Telangana Roundtable 2023 ) चुनाव से पहले प्रदान किया जाने वाला ऐसा मंच है, जो राजनीति और समाज के लोगों के बीच ब्रिज की तरह काम करता है और जनता के सरोकार के मुद्दों की बात राजनीतिज्ञों के सामने उठाता है.