scorecardresearch
 
Advertisement

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक (Indian Bank) एक प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक है. यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है. इसकी स्थापना एस. आर.एम. एम. रामास्वामी ने 15 अगस्त 1907 को की थी (Indian Bank Founder and Foundation). इसका मुख्यालय भारत के चेन्नई (Chennai) में है (Indian Bank Headquarter). इंडियन बैंक के 5,721 शाखाएं और 5,428 एटीएम बूथ है (Indian Bank Branches and ATM). यह नकद जमा मशीनों के साथ 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. 39,734 कर्मचारियों के साथ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है. शांति लाल जैन इस बैंक के एमडी और सीईओ हैं (Indian Bank MD, CEO).

31 मार्च 2022 तक बैंक का कुल कारोबार 1,010,000 करोड़ तक पहुंच गया है. कोलंबो और सिंगापुर में इसकी विदेशी शाखाएं हैं जिनमें कोलंबो और जाफना में विदेशी मुद्रा बैंकिंग इकाइयां शामिल हैं. इसके 75 देशों में 227 विदेशी संपर्क बैंक हैं (Indian Bank Business). 1978 से, भारत सरकार के पास बैंक का स्वामित्व है. 30 अगस्त 2019 को भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का 1 अप्रैल 2020 से विलय हो गया. अब इंडियन बैंक, देश का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया (Indian Bank Merged with).

 

और पढ़ें

इंडियन बैंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement