scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे


भारतीय रेलवे (Inidain Railways) भारत सरकार के रेल मंत्रालय का एक वैधानिक निकाय है जो भारत की राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली का संचालन करता है (Railway Ministry of India). 31 दिसंबर 2021 तक भारतीय रेल की कुल लंबाई 126,511 किमी है, जो दुनिया में चौथी सबसे बड़ी राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली को मैनेज करता है (Length of Indian Railway). भारतीय रेलवे के सभी ब्रॉड-गेज मार्गों का 75 फीसदी यानी 45,881 किमी इलेक्ट्रिफाइड है.

फ्रेट सेगमेंट में, IR प्रतिदिन 8,479 ट्रेनें चलाता है. मालगाड़ियों की औसत गति लगभग 24 किमी/घंटा है. 100 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलने वाली 'कंटेनर स्पेशल' ट्रेनों के साथ उनके एक्सल लोड के आधार पर मालगाड़ियों की अधिकतम गति 60-75 किमी/घंटा से भिन्न होती है (Speed of Goods Train).

मार्च 2020 तक, भारतीय रेलवे के रोलिंग स्टॉक में 2,93,077 माल डिब्बे, 76,608 यात्री डिब्बे और 12,729 इंजन शामिल थे. IR भारत में कई स्थानों पर लोकोमोटिव और कोच-उत्पादन करता है. मार्च 2020 तक इसमें 1.254 मिलियन कर्मचारी थे, जिससे यह दुनिया का आठवां सबसे बड़ा नियोक्ता बन गया (Total Employees in Indian Railways). भारत सरकार ने 2023-24 तक भारत के पूरे रेल नेटवर्क को इलेक्ट्रिफाइड करने और 2030 तक "शून्य कार्बन उत्सर्जन रेलवे" बनाने के लिए काम कर रही है (Zero Carbon Emission Railway)

भारत की पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर (मुंबई) और ठाणे के बीच चली, जो 34 किलोमीटर लंबी थी. इसे ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे ने संचालित किया था. भारत की पहली ट्रेन के 14 डिब्बे में 400 लोगों ने यात्रा की थी (First Train in Indai). 
 

और पढ़ें
Follow भारतीय रेलवे on:

भारतीय रेलवे न्यूज़

Advertisement
Advertisement