scorecardresearch
 
Advertisement

इंद्रणी मुखर्जी

इंद्रणी मुखर्जी

इंद्रणी मुखर्जी

इंद्राणी मुखर्जी

इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) एक भारतीय मूल की ब्रिटिश पूर्व HR consultant और Media Executive हैं. 25 अगस्त 2015 को इंद्राणी मुखर्जी को 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा की कथित हत्या के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था (Indrani Mukerjea was Arrested in Sheena Bora Murder Case). उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे. सितंबर 2015 से इंद्राणी को मुंबई की भायखला जेल की महिला जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था (Indrani Mukerjea, women's-only prison in Byculla Jail, Mumbai).

शीना बोरा मर्डर केस में सुप्रीम अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी है. इंद्राणी के वकील मुकुल रोहतगी का कहना था कि पिछले 11 महीने से सुनवाई आगे नहीं बढ़ रही थी (Indrani Mukerjea got Bail). इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को पहले ही जमानत मिल चुकी है.

इंद्राणी मुखर्जी का जन्म 22 नवंबर 1972 को गुवाहाटी, असम में हुआ था (Indrani Mukerjea Age). उन्हे ब्रिटिश राष्ट्रीयता प्राप्त थी. 

2007 में इंद्राणी अपने पति पीटर के साथ INX Media की सह-स्थापना की. वहां उन्होंने सीईओ की पद पर स्थापित थीं. 2009 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और बाद में इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच दी. 

सितंबर 2015 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शीना बोरा मर्डर मामले को अपने हाथ में लिया. नवंबर 2015 में सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत गायब करना), 34 (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी और जालसाजी), 364 (अपहरण) और 120-बी के तहत इंद्राणी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे (Allegations on Indrani Mukerjea). बाद में सीबीआई अधिकारियों ने तर्क दिया कि पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने INX Media से पैसे निकाल लिए थे और इसे शीना बोरा के नाम पर एक बैंक खाते (Bank account) में रखा था. सीबीआई ने अनुमान लगाया है कि शीना बोरा की हत्या मामले में वित्तिय कारण भी हो सकती है (CBI in Sheena Bora Murder Case). 
 

और पढ़ें

इंद्रणी मुखर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement