scorecardresearch
 
Advertisement

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक 

इंडसइंड बैंक लिमिटेड (IndusInd Bank Limited) एक भारतीय बैंक है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है (IndusInd Bank Headquarters). इंडसइंड बैंक उन नौ बैंकों में से एक था, जिन्हें 1994 में बैंकिंग लाइसेंस मिला था. इसकी शुरुआत एसपी हिंदुजा ने सैकड़ों एनआरआई और अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर की थी. इंडसइंड बैंक का उद्घाटन 17 अप्रैल 1994 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था (IndusInd Bank Inauguration). 

इस बैंक ने 100 करोड़ पूंजी के साथ अपना परिचालन शुरू किया था, जिसमें से 60 करोड़ भारतीय निवासियों द्वारा और 40 करोड़ एनआरआई द्वारा जुटाए गए थे (IndusInd Bank Stakeholders). बैंक खुदरा बैंकिंग सेवाओं में विशेषज्ञता रखता है और पूरे देश में शाखाओं के अपने नेटवर्क के विस्तार पर भी काम कर रहा है. 

30 सितंबर, 2021 तक, इंडसइंड बैंक की 2,015 शाखाएं और 2,886 एटीएम देश के 760 स्थानों में फैले हुए थे. बैंक के लंदन, दुबई और अबू धाबी में प्रतिनिधि कार्यालय भी हैं. बैंक टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने व्यवसाय को चलाने में विश्वास रखता है (IndusInd Bank Network). 

इसे देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों के लिए क्लियरिंग बैंक का दर्जा प्राप्त है. इंडसइंड बैंक को 1 अप्रैल 2013 को निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल किया गया था (IndusInd Bank in Share Market).
 

और पढ़ें

इंडसइंड बैंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement