एक अनोखे संक्रमण के चलते रक्तस्रावी बुखार से कम से कम आठ लोगों की मौत के बाद इक्वेटोरियल गिनी ने 200 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही मूवमेंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मितोहा ओन्डो'ओ अयाकाबा ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.
फ्लोरिडा (Florida) के तट पर सैकड़ों विशालकाय अफ्रीकी घोंघे नजर आ रहे हैं. घोंघे की इस प्रजाति ने फ़्लोरिडा की नाक में दम कर दिया है. ये न सिर्फ पेड़-पौधों के लिए, बल्कि इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.