scorecardresearch
 
Advertisement

आईएनएस अरिघाट

आईएनएस अरिघाट

आईएनएस अरिघाट

INS अरिघाट, अरिहंत पनडुब्बी का नया एडिशन है. यह दूसरी परमाणु ऊर्जा चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है. विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर में परमाणु पनडुब्बियों के निर्माण के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी पोत (एटीवी) परियोजना के तहत पनडुब्बी को 2017 में इसे लॉन्च किया गया. इसका कोड नाम S3 है.

INS अरिघाट में एक सात-ब्लेड प्रोपेलर है जो दबाव वाले पानी के रिएक्टर से चलता है. यह सतह पर होने पर 12-15 नॉट्स (22-28 किमी प्रति घंटा) और पानी में डूबे होने पर 24 नॉट्स (44 किमी प्रति घंटा) की अधिकतम गति हासिल कर सकता है. पनडुब्बी के हंप (कूबड़) में चार लॉन्च ट्यूब हैं. वह 12 K-15 सागरिका मिसाइलों या चार K-4 मिसाइलों को ले जा सकती है.

अक्टूबर 2022 तक, आईएनएस अरिघाट बंदरगाह परीक्षणों से गुजर रहा था और इसे 2022 में कमीशन किया जाना था. आईएनएस अरिघाट को 5 फरवरी 2023 तक कमीशन नहीं किया गया और आधिकारिक कमीशनिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार आईएनएस अरिघाट को 2024 में कमीशन किया जाना है (INS Arighat).

और पढ़ें

आईएनएस अरिघाट न्यूज़

Advertisement
Advertisement