scorecardresearch
 
Advertisement

आईएनएस विशाखापट्टनम

आईएनएस विशाखापट्टनम

आईएनएस विशाखापट्टनम

आईएनएस विशाखापट्टनम

आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) भारतीय नौसेना का प्रमुख जहाज और विशाखापत्तनम श्रेणी का पहला स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक है. इसे 21 नवंबर 2021 को कमीशन किया गया. यह जहाज भारतीय नौसेना के साथ सेवा में मौजूद सबसे बड़े विध्वंसकों में से एक है (Lead Ship of Indian Navy).

आईएनएस विशाखापट्टनम के निर्माण की शुरुआत 12 अक्टूबर 2013 को की गई थी और इसे 20 अप्रैल 2015 को मुंबई के मझगांव डॉक लिमिटेड में लॉन्च किया गया था. इसका निर्माण मेक इन इंडिया पहल के तहत किया गया था. जहाज के स्टीयरिंग और स्टेबलाइजर सिस्टम का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो ने किया और हाइड्रोलिक्स पॉलीहाइड्रॉन सिस्टम्स द्वारा किया गया था (INS Visakhapatnam Make in India Initiative).

नौसेना दिवस 2020 के दौरान, नौसेनाध्यक्ष ने आईएनएस विशाखापट्टनम के समुद्री परीक्षण की शुरुआत की घोषणा की (INS Visakhapatnam Trials).
विशाखापट्टनम को 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय नौसेना को सौंपा गया और 21 नवंबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान में कमीशन किया (INS Visakhapatnam Commissioned). 

11 जनवरी 2022 को विशाखापट्टनम ने समुद्र से समुद्र मोड में ब्रह्मोस मिसाइल के एक उन्नत संस्करण को सफलतापूर्वक दागा था (INS Visakhapatnam Fires Brahmos Missile).
 

और पढ़ें

आईएनएस विशाखापट्टनम न्यूज़

Advertisement
Advertisement