इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) एक ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसे छह देशों के दिग्गज क्रिकेटर भाग लेते हैं. उद्घाटन सत्र 2025 में खेला गया था. इसका उद्देश्य शीर्ष देशों के मास्टर्स को एक साथ लाकर क्रिकेट के महानतम आइकन का सेलिब्रेट करना है. टूर्नामेंट का पहला सीजन 2024 के अंत में शुरू होने वाला था, लेकिन इसे फरवरी 2025 तक पुनर्निर्धारित किया गया.
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर की कप्तानी कर रहे हैं. सचिन ने 5 मार्च को वडोदरा के BCA स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ आतिशी अर्धशतक बनाया.
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 सीरीज के इंग्लैंड मास्टर्स और इंडियन मास्टर्स के मुकाबले में अंग्रेजों को धूल चटा दी है. इस पारी के दौरान उन्होंने अपना पुराना दम दिखाया.